एजाज चौधरी बने पाकिस्तान के नये विदेश सचिव
इस्लामाबाद:प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दक्षिण एशियाई मामलों के विशेषज्ञ राजनयिक एजाज चौधरी को पाकिस्तान का नया विदेश सचिव नियुक्त किया है. अपनी उदारवादी छवि के लिए प्रसिद्ध चौधरी अतिरिक्त विदेश सचिव और विदेश विभाग के प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. मुंबई हमले के समय वह विदेश विभाग में महानिदेशक (दक्षिण एशिया) […]
इस्लामाबाद:प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दक्षिण एशियाई मामलों के विशेषज्ञ राजनयिक एजाज चौधरी को पाकिस्तान का नया विदेश सचिव नियुक्त किया है. अपनी उदारवादी छवि के लिए प्रसिद्ध चौधरी अतिरिक्त विदेश सचिव और विदेश विभाग के प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
मुंबई हमले के समय वह विदेश विभाग में महानिदेशक (दक्षिण एशिया) की भूमिका में थे. उस दौरान उन्होंने भारतीय राजनयिकों के साथ नियमित तौर पर संवाद किया. मौजूदा विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी को पहले ही वाशिंगटन में पाकिस्तान का राजदूत नामित किया जा चुका है.
विदेश विभाग के प्रवक्ता तसनीम असलम ने कल संवाददाताओं से कहा, ‘फैसला कर लिया गया है, हालांकि निवर्तमान विदेश सचिव अभी पदासीन हैं. अधिसूचना जारी होने के बाद यह आधिकारिक हो जाएगा.’ मीडिया की खबरों में कहा गया है कि चौधरी की नियुक्ति को लेकर कल अधिसूचना जारी कर दी गई.