सियोल : उत्तर कोरिया ने धमकी दी है कि वह दक्षिण कोरिया पर बगैर पूर्व सूचना के हमला कर सकता है. उत्तर कोरिया ने सप्ताह के प्रारम्भ में अपने नेता किम जोंग-इल की दूसरी पुण्यतिथि पर प्योंगयांग के खिलाफ रैली आयोजित किए जाने के विरोध में यह धमकी दी है. यह जानकारी दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को दी.यह खबर चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने दी है.
दक्षिण कोरिया के नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल को नॉर्थ कोरिया के नैशनल सिक्यॉरिटी काउंसिल की तरफ से एक फैक्स मिला, जिसमें दक्षिण कोरिया पर बगैर पूर्व सूचना के ‘कठोर हमले‘ की धमकी दी गई थी. यह धमकी तब आई है, जब मंगलवार को कुछ कट्टरपंथी संगठनों ने जांग सांग थीक को दी गई फांसी के लिए सियोल में किम जोंग-उन प्रशासन के खिलाफ रैली आयोजित की.