बांग्लादेश को 2.0 अरब डालर की ऋण सहायता देगा भारत
ढाका : भारत ने बांग्लादेश को 2.0 अरब डालर की ऋण सहायता देने के लिये ऐतिहासिक समझौते पर आज हस्ताक्षर किये। भारत द्वारा किसी भी देश को दी गयी अबतक की सबसे बडी ऋणसहायता है. पांच साल पहले भारत ने पडोसी देश को एक अरब डालर की ऋणसहायता उपलब्ध कराया था. भारतीय उच्चायोग के एक […]
ढाका : भारत ने बांग्लादेश को 2.0 अरब डालर की ऋण सहायता देने के लिये ऐतिहासिक समझौते पर आज हस्ताक्षर किये। भारत द्वारा किसी भी देश को दी गयी अबतक की सबसे बडी ऋणसहायता है. पांच साल पहले भारत ने पडोसी देश को एक अरब डालर की ऋणसहायता उपलब्ध कराया था.
भारतीय उच्चायोग के एक बयान में कहा गया है, ‘‘किसी भी देश को दी गयी ऋणसहायता में 2.0 अरब डालर की ऋणसहायता (एलओसी) सर्वाधिक है.” एक्जिम बैंक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक यदुवेन्द्र माथुर ने बांग्लादेश के आर्थिक संबंध विभाग के सचिव मोहम्मद सबाहुद्दीन ने हस्ताक्षर किये.
यह समझौता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून 2015 में बांग्लादेश की यात्रा के दौरान की गयी घोषणा के अनुरुप है. प्रक्रिया से जुडे अधिकारियों ने कहा कि ऋणसहायता का उपयोग सामाजिक क्षेत्र समेत विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा। वर्ष 2010 में दी गयी ऋणसहायता का उपयोग संचार संबंधी ढांचागत सुविधा में किया गया था.