साओ पाउलो : ब्राजील के साओ पाउलो में रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी. यह बाढ ऐसे समय पर आई है जब यहां दो वर्ष तक पडे सूखे के कारण पानी की भारी कमी हो गयी थी और मेट्रोपोलिस में दो करोड लोग प्रभावित हुए. बचाव सेवा ने अपने आधिकारिक अकाउंट में बताया कि भारी बारिश के बाद आए भूस्खलन में कल 17 लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग बाढ के पानी में डूब गए.
टीवी पर दिखाई गई फुटेज में मकान और कारें पानी में डूबी नजर आ रही हैं. बचावकर्मी नाव के सहारे बाढ के पानी में फंसे लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे है. बारिश के कारण साओ पाउलो अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे में छह घंटे तक विमान सेवाएं बाधित रहीं. यात्री रेल नेटवर्क भी बंद कर दिया गया.