14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने बेटे की सरकार के फैसले से कैमरुन की मां को गंवानी पड़ी नौकरी

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन के एक फैसले की वजह से उनकी ही मां को अपनी नौकरी खोनी पड़ी. कैमरून सरकार द्वारा देश के विभिन्न काउंसिल्स (परिषदों) को दी जाने वाली सहायता राशि में कटौती के बाद यह नौबत आयी. 72 वर्षीय मैरी कैमरून ऑक्सफोर्टशायर में बच्चों के सेंटर में सेवाएं दे रही थीं. कोस्‍ट […]

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन के एक फैसले की वजह से उनकी ही मां को अपनी नौकरी खोनी पड़ी. कैमरून सरकार द्वारा देश के विभिन्न काउंसिल्स (परिषदों) को दी जाने वाली सहायता राशि में कटौती के बाद यह नौबत आयी. 72 वर्षीय मैरी कैमरून ऑक्सफोर्टशायर में बच्चों के सेंटर में सेवाएं दे रही थीं. कोस्‍ट कटिंग के कारण सेंटर ही बंद करने की स्थिति आ गयी. और मैरी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. दरअसल, बढ़ती महंगाई को देखते हुए कैमरून सरकार ने खर्च कम करने की कवायद शुरू की थी.

पिछले साल नवंबर में जॉर्ज ओसबॉर्न की समीक्षा रिपोर्ट मिलने के बाद से इंग्लैंड के सभी काउंसिल्स की सहायता राशि में 2020 तक 24 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया गया. कैमरून की मां का सेंटर भी इसी के चलते बंद हुआ है. यही नहीं, कैमरून के संसदीय क्षेत्र विंटने के कई चिल्ड्रन्स सेंटर्स बंद कर दिये गये हैं. हालांकि कैमरुन की मां को अपने बेटे के इस फैसले से एतराज है, लेकिन वे उनके कामकाज में दखलअंदाजी नहीं करती हैं.

मैरी का कहना है कि कैमरून प्रशासन के इस फैसले से उन्हें गहरा झटका लगा है. जब मैरी से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस बारे में बेटे से बात की है तो उन्होंने कहा, मैंने डेविड से बात नहीं की, क्योंकि मैं उनके काम में दखल नहीं देना चाहती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें