उत्तर कोरिया ने अमेरिकी शहर पर हाइड्रोजन बम गिराने की दी धमकी

सिओल : दक्षिण कोरिया और अमेरिकी आर्मी के संयुक्त युद्धाभ्यास से बौखलाए उत्तरी कोरिया ने अमेरिका के एक खूबसूरत शहर मैनहटन को हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी दे दी है. सिओल ने रविवार को अमेरिका के इस शहर को हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी दी. दरअसल दोनों देशों के संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 12:18 PM

सिओल : दक्षिण कोरिया और अमेरिकी आर्मी के संयुक्त युद्धाभ्यास से बौखलाए उत्तरी कोरिया ने अमेरिका के एक खूबसूरत शहर मैनहटन को हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी दे दी है. सिओल ने रविवार को अमेरिका के इस शहर को हाइड्रोजन बम से उड़ाने की धमकी दी. दरअसल दोनों देशों के संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान उत्तरी कोरिया का एक सबमरीन लापता हो गया है और उत्तर कोरिया पूर्व से ही इस अभ्यास के खिलाफ था और दोनों ही देशों पर परमाणु हमले करने की धमकी दी थी. इसी साल जनवरी में उत्तर कोरिया ने अपने तानाशाह किम जोंग के आदेश पर हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है.

गौरतलब है कि 7 मार्च से पोहांग में अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने एक अभ्यास शुरू किया है इसमें आर्मी और नेवी की फौज शामिल हैं. युद्धाभ्यास में 55 अमेरिकी एयराफ्ट के अलावा दोनों देशों के 30 वॉरशिप भी तैनात किये गये हैं. दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त युद्धाभ्यास से उत्तर कोरिया आगबबूला हो गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार को उत्तर कोरिया का एक सबमरीन लापता हो गया, जिसके कारण वह भड़का हुआ है.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस मिलिट्री ने इस सबमरीन को नॉर्थ-ईस्टर्न कोस्ट पर देखा था. यूएस स्पाई सैटेलाइट, एयरक्राफ्ट और शिप्स नॉर्थ कोरियन नेवी द्वारा सबमरीन के सर्च ऑपरेशन को मॉनिटर कर रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका को शक है कि या तो सबमरीन भटककर कहीं चला गया या डूब गया है. नॉर्थ कोरिया ने अपने एटम और हाइड्रोजन बम यांगयोन न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर में बनाए. इसे नॉर्थ कोरिया और यूएसएसआर (अब रूस) के बीच 1950 में हुई डील के बाद 1964 में बनाया गया था.

Next Article

Exit mobile version