अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ेंगे बॉबी जिंदल

वाशिंगटन : अमेरिकी प्रांत लुई सियाना के मौजूदा गवर्नर तथा रिपव्लिकन पार्टी के सांसद बॉबी जिंदल वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति के लिये होने वाले चुनाव में भाग ले सकते है.अमेरिकी सांसद डेविड विटर ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है जिंदल इन चुनावों के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 11:49 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी प्रांत लुई सियाना के मौजूदा गवर्नर तथा रिपव्लिकन पार्टी के सांसद बॉबी जिंदल वर्ष 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति के लिये होने वाले चुनाव में भाग ले सकते है.अमेरिकी सांसद डेविड विटर ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि मुझे लगता है जिंदल इन चुनावों के लिए उपयुक्त उम्मीदवार हैं.

मुझे लगता है कि हर व्यक्ति, जो इस पर ध्यान दे रहा है, यह उसके लिए यह बहुत स्पष्ट है. जिंदल का लुसियाना के गर्वनर के तौर पर दूसरा कार्यकाल वर्ष 2015 में खत्म हो रहा है. वह तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव नहीं लड सकते. विटर गर्वनर के चुनाव में खडे होने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि हम जनवरी में किसी निष्कर्ष पर पहुंच जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version