14 वें दलाईलामा करेंगे 7 जनवरी को विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण

कोयंबटूरः चौदहवें दलाईलामा तेनजिन ग्यात्सो यहां सात जनवरी को एक दिवसीय यात्र के दौरान स्वामी विवेकानंद की श्वेत प्रस्तर प्रतिमा का अनावरण करेंगे.वह यहां विवेवकानंद के 150 वें जयंती समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हैं जिसका आयोजन तमिलनाडु के अरुप्पकोट्टई के मौनासाधु स्वामी सत्यानंद महाराज ने किया है.वह यहां तीन घंटे ठहरेंगे और इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2013 4:39 PM

कोयंबटूरः चौदहवें दलाईलामा तेनजिन ग्यात्सो यहां सात जनवरी को एक दिवसीय यात्र के दौरान स्वामी विवेकानंद की श्वेत प्रस्तर प्रतिमा का अनावरण करेंगे.वह यहां विवेवकानंद के 150 वें जयंती समारोह में हिस्सा लेने आ रहे हैं जिसका आयोजन तमिलनाडु के अरुप्पकोट्टई के मौनासाधु स्वामी सत्यानंद महाराज ने किया है.

वह यहां तीन घंटे ठहरेंगे और इस दौरान विवेकानंद की सात फुट नौ इंच की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रतिमा मकराना मार्बल से बनायी गयी है.

आयोजन समिति के अध्यक्ष वी वेंकेटेशन ने बताया कि 14 वें दलाईलामा इंटरनेशनल स्कूल की आधारशिला रखेंगे जो नीलगिरि जिले में प्रस्तावित है. वेंकेटेशन ने बताया कि जयपुर के शिवदत्ता जैमिनी और सुरेंद्रनाथ जैमिनी ने यह प्रतिमा बनायी है और यह विवेकानंद की सबसे बड़ी प्रतिमा है.

Next Article

Exit mobile version