बेटे के अवशेषों को हीरे में तब्दील किया

न्यूयॉर्क : इटली में अपनी तरह के पहले मामले में एक पिता ने अपने 20 वर्षीय मृत बेटे के अवशेषों को हीरे में तब्दील कराकर उसकी यादों को हमेशा के लिए सुरक्षित कर लिया है.इस व्यक्ति ने अपने बेटे के शव को कब्र से निकलवाया और उसके अवशेषों को स्विटजरलैंड भेज दिया, ताकि उन्हें हीरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2013 6:26 AM

न्यूयॉर्क : इटली में अपनी तरह के पहले मामले में एक पिता ने अपने 20 वर्षीय मृत बेटे के अवशेषों को हीरे में तब्दील कराकर उसकी यादों को हमेशा के लिए सुरक्षित कर लिया है.इस व्यक्ति ने अपने बेटे के शव को कब्र से निकलवाया और उसके अवशेषों को स्विटजरलैंड भेज दिया, ताकि उन्हें हीरे में तब्दील किया जा सके. पचपन वर्षीय इस व्यक्ति के छोटे बेटे की इस साल कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी. मृतक को उत्तरी इटली के ट्रेविसो में दफना दिया गया था, लेकिन उसके पिता के मन में बेटे की यादों को हमेशा के लिए सुरक्षित रखने का विचार आया.

पिता को आठ महीने के इंतजार के बाद हाल ही में सिंथेटिक रिमेंबरेंस डायमंड मिला. न्यूयॉर्क डेली न्यूज के अनुसार, अवशेषों से हीरा बनाने की प्रक्रि या पर करीब 18,000 डॉलर की लागत आती है.

Next Article

Exit mobile version