रुस के कमचतका में 6.6 तीव्रता का भूकंप : यूएसजीएस
वाशिंगटन : रुस के कमचतका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर आज तड़के 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि इस दौरान जान-माल का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर आये भूकंप का केंद्र उस्त कमचतस्क स्तारी के 128 मील दक्षिण में 29 […]
वाशिंगटन : रुस के कमचतका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर आज तड़के 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. हालांकि इस दौरान जान-माल का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, स्थानीय समयानुसार तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर आये भूकंप का केंद्र उस्त कमचतस्क स्तारी के 128 मील दक्षिण में 29 किलोमीटर गहराई में था.
यूएसजीएस ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि प्रायद्वीप पर आए भूकंप के झटके हल्के थे और इससे किसी प्रकार का कोई नुकसान होने की आशंका नहीं है.