भारत, मिस्र द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के इच्छुक

काहिरा : भारत और मिस्र अपने बीच सहयोगात्मक संबंध के मुद्दों को और आगे बढ़ाना चाहते हैं तथा विदेश मंत्रलय :एमईए: में पूर्वी क्षेत्र मामलों के सचिव ने यहां अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान इस संबंध में मिस्र के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक बातचीत की.21 और 22 दिसंबर को हुई इस यात्रा में मिस्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2013 12:07 PM

काहिरा : भारत और मिस्र अपने बीच सहयोगात्मक संबंध के मुद्दों को और आगे बढ़ाना चाहते हैं तथा विदेश मंत्रलय :एमईए: में पूर्वी क्षेत्र मामलों के सचिव ने यहां अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान इस संबंध में मिस्र के प्रतिनिधियों के साथ व्यापक बातचीत की.21 और 22 दिसंबर को हुई इस यात्रा में मिस्र के विदेश मंत्री ने यह पहल शुरु की थी और यह खास कर आर्थिक परिदृश्य में द्विपक्षीय संबंधों में के पुनमरूल्यांकन का अच्छा अवसर था.

एमईए के पूर्वी क्षेत्र के सचिव अशोक कांथा ने मिस्र के विदेश मंत्री नबील फहमी, व्यापार और उद्योग मंत्री मौनीर फाखरी अब्देल नूर और संवैधानिक समिति के प्रमुख अम्र मूसा से मुलाकात की तथा क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के मुद्दे पर दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर व्यापक बातचीत की.

इसके अलावा वार्ता में भारत और मिस्र के बीच राजनैतिक वार्ता को और मजबूती देने के पर भी विशेष बल दिया गया जिसमें न केवल द्विपक्षीय मुद्दे बल्कि ऐसे मुद्दे भी शामिल होंगे जो क्षेत्र को प्रभावित करते हैं. इसके अलावा विभिन्न बहुपक्षीय मुद्दों पर सहयोग पर भी सहमति बनी.

यात्रा के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर पूर्वी क्षेत्र के मामलों के सचिव ने कहा ‘‘भारत मिस्र के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों के महत्व देता है. मेरी यह यात्रा इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश के साथ आपसी सहयोग के संबंधों को मजबूती देने का एक अवसर थी.’’

Next Article

Exit mobile version