तेज हवाओं और बारिश की चपेट में आया यूरोप, दो की मौत

पेरिस : यूरोप के कई हिस्से तेज हवाओं और भारी बारिश की चपेट में आ गए है जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और क्रिसमस के महज दो दिन पहले सफर करना मुश्किल हो गया है.ब्रिटन में उत्तरपश्चिम इंगलैंड में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2013 12:25 PM

पेरिस : यूरोप के कई हिस्से तेज हवाओं और भारी बारिश की चपेट में आ गए है जिससे कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और क्रिसमस के महज दो दिन पहले सफर करना मुश्किल हो गया है.ब्रिटन में उत्तरपश्चिम इंगलैंड में एक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई. उधर, उत्तर वेल्स में एक महिला नदी की धारा में बह गई. उधर फ्रांस में उत्तरपश्चिमी तट के पास क्षतिग्रस्त मालवाहक पोत से गिर जाने से एक रुसी व्यक्ति के मरने की आशंका है.

इस बीच, उत्तर फ्रांस और उत्तरपश्चिम फ्रांस में तकरीबन 90 हजार घरों में बिजली की आपूर्ति ठप्प हो गई. ब्रिटनी और नारमंडी इलाकों में विमान एंव रेल यातायात बाधित हो गया. ब्रिटेन में वायु यातायात प्रभावित हुए और लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर तकरीबन 30 उड़ान रद्द की गईं.

Next Article

Exit mobile version