नेपाल में राजनीतिक संकट खत्म, माओवादी सहमत
काठमांडो : नेपाल में लंबे समय से चला आ रहा राजनीतिक संकट आज उस वक्त खत्म हो गया जब माओवादी पार्टी संविधान सभा में शामिल होने पर सहमत हो गई.नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल तथा यूसीपीएन-माओवादी ने चार सूत्री समझौते पर सहमति जताई. नए समझौते में एक संसदीय बोर्ड के गठन की बात भी शामिल है. यह […]
काठमांडो : नेपाल में लंबे समय से चला आ रहा राजनीतिक संकट आज उस वक्त खत्म हो गया जब माओवादी पार्टी संविधान सभा में शामिल होने पर सहमत हो गई.नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल तथा यूसीपीएन-माओवादी ने चार सूत्री समझौते पर सहमति जताई. नए समझौते में एक संसदीय बोर्ड के गठन की बात भी शामिल है. यह बोर्ड चुनाव कथित अनियमितताओं की जांच करेगा. इसके अलावा गृहयुद्ध के दौरान सरकारी सुरक्षा बलों तथा पूर्व व्रिदोहियों की ओर से किए गए अत्याचार के मामले की जांच के लिए सत्य एवं सुलह आयोग का गठन करने पर भी सहमति बनी है.
यूसीपीएन-माओवादी के नेता नारायण काजी श्रेष्ठ ने इस समझौते के बारे में जानकारी दी. समझौते में इसका जिक्र नहीं है कि चुनाव में कथित अनियमितताओं की जांच करने वाले संसदीय बोर्ड की अध्यक्षता कौन करेगा. माओवादी पार्टी मांग करती रही है कि पार्टी प्रमुख प्रचंड को इसका स्थायी अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए.