ब्रसेल्स : ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर हमला करने वाले आत्मघाती हमलावरों ने अपने बमों को अपने सामान में रखा हुआ था. इस हमले में कम से कम 14 लोग मारे गए थे. यह जानकारी स्थानीय मेयर ने दी है. जावेंतेम के मेयर फ्रांसिस वरमीयरेन ने एएफपी को बताया, ‘वे अपने सूटकेस लेकर एक टैक्सी में आए थे. उनके बम उनके बैगों में रखे हुए थे.’ उन्होंने कहा, ‘उन लोगों ने अपने सूटकेस ट्रॉलियों पर रखे हुए थे. पहले दो बम फटे. तीसरे हमलावर ने भी अपना सूटकेस ट्रॉली पर रखा लेकिन वह शायद घबरा गया था. वह बम फट नहीं सका.’
उन्होंने कहा कि बम निरोधक विशेषज्ञों ने इसमें बाद में विस्फोट करवाया. वरमीयरेन ने हवाईअड्डे पर हुए हमलों के बारे में कहा कि ‘यह एक युद्ध क्षेत्र था, इसे देखना भयावह था, इससे गुजर पाना भयावह था. लेकिन मजबूती और एकता की जीत हुई है.’ बेल्जियम के संघीय प्रॉसीक्यूटर ने कहा कि पहले दो आत्मघाती बम हमलावर थे और वे उस तीसरे व्यक्ति की ‘सक्रियता से तलाश’ कर रहे थे, जिसका बम नहीं फटा था.
पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को वांछित बताते हुए सीसीटीवी तस्वीर के साथ एक नोटिस जारी किया है. इस तस्वीर में चश्मा लगाए एक व्यक्ति है, जिसने दाढी रखी है. उसने सफेद जैकेट और काले रंग की हैट पहनी है. वह एक बडे से काले बैग वाली ट्रॉली को धकेल रहा है. अधिकारियों ने इससे पहले इसी व्यक्ति की एक धुंधली तस्वीर जारी की थी, जिसमें वह गहरे रंग के कपडों और गहरे रंग के बालों वाले दो पुरुषों के साथ था. वे दोनों भी ऐसे ही बैगों वाली ट्रॉलियां धकेल रहे थे. दोनों व्यक्तियों ने अपने बाएं हाथों में काले रंग के दस्ताने पहने थे.