ब्रसेल्स : बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हमले के दो संदिग्धों को पकडने के लिए व्यापक अभियान शुरु किया गया है. हमले के बाद से आलोचना का सामना कर रहे बेल्जियम की सुरक्षा अधिकारी मेट्रो स्टेशन पर आत्मघाती हमले के स्थान पर मौजूद रहे एक व्यक्ति का पता लगा रहे हैं. ब्रसेल्स हवाई अड्डे की सीसीटीवी फुटेज में दिखे एक और संदिग्ध हमलावर की तलाश की जा रही है. यह जानकारी सामने आने के बाद से यूरोपीय जांच एजेंसियां दबाव में हैं कि हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर खुद को उडाने वाले भाइयों के बारे में पुलिस जानती थी और इनमें से एक को तुर्की से ‘विदेशी आतंकी लडाका’ बताकर बाहर भेजा गया था.
ब्रसेल्स हमले के दो संदिग्धों की तलाश जोरों पर
ब्रसेल्स : बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हमले के दो संदिग्धों को पकडने के लिए व्यापक अभियान शुरु किया गया है. हमले के बाद से आलोचना का सामना कर रहे बेल्जियम की सुरक्षा अधिकारी मेट्रो स्टेशन पर आत्मघाती हमले के स्थान पर मौजूद रहे एक व्यक्ति का पता लगा रहे हैं. ब्रसेल्स हवाई अड्डे की […]
बीते मंगलवार को हुए हमले के शोक में ध्वज को आधा झुका दिया गया। दूसरी तरफ चिकित्सक इस हमले में घायल लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. हमले में 31 लोगों की मौत हो गई थी.हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए ब्रसेल्स के मध्य इलाके पैलेस दी ला बुर्से में मोमबत्तियां जलाई गईं. मालबीक मेट्रो स्टेशन के बाहर एक बैनर लगाया गया जिस पर अंग्रेजी, फ्रांसीसी और जर्मन भाषा में ‘क्यों’ लिखा गया है. इस मेट्रो स्टेशन पर हमला हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement