ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान निवेशकों को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करेंगे जेटली
मेलबर्न : वित्त मंत्री अरण जेटली अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेताओं और निवेशकों से मिलेंगे और भारत में विदेशी निवेश के लिएऑस्ट्रेलिया के नकदी समृद्ध सरकारी कोषों को आकर्षित करेंगे. आस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त नवदीप सूरी ने कहा कि अपनी चार दिवसीयऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान जेटली न्यू साउथ वेल्स के प्रधानमंत्री माइक बेयर्ड, […]
मेलबर्न : वित्त मंत्री अरण जेटली अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष नेताओं और निवेशकों से मिलेंगे और भारत में विदेशी निवेश के लिएऑस्ट्रेलिया के नकदी समृद्ध सरकारी कोषों को आकर्षित करेंगे.
आस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त नवदीप सूरी ने कहा कि अपनी चार दिवसीयऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान जेटली न्यू साउथ वेल्स के प्रधानमंत्री माइक बेयर्ड, विदेश मंत्री जूली बिशप, ट्रेजरर स्कॉट मोरिसन, वित्त मंत्री मैथियास कोरमैन और उर्जा व संसाधन मंत्री जोश फ्राइडेनबर्ग से मुलाकात करेंगे.
सूरी ने कहा कि जेटली आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मैलकोम टर्नबुल से भी मुलाकात कर सकते हैं. जेटली के कार्यक्रम को ‘अति व्यस्त एवं उत्पादक’ बताते हुए सूरी ने कहा कि यह दौरा हमें विभिन्न स्तरों पर ऑस्ट्रेलिया के साथ संबंध बढाने का अवसर प्रदान करेगा.
उन्होंने कहा कि इन बैठकों के दौरान विनिर्माण, प्रौद्योगिकी, सेवा, वित्तीय एवं सेवानिवृत्ति कोषों सहित विभिन्न क्षेत्रों पर चर्चा होगी और वित्त मंत्री विभिन्न क्षेत्रों के उद्योगपतियों से मिलेंगे.
उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के पास फ्यूचर फंड नाम से एक विशाल सरकारी कोष है और साथ ही इसके पास सेवानिवृत्ति कोष भी है जिसमें अनुमानित 2,000 अरब डालर से अधिक की संपत्ति है. ये कोष अच्छी दर से रिटर्न चाहते हैं और हमारा मानना है कि भारत की ढांचागत योजनाओं के वित्त पोषण से इन्हें अच्छा रिटर्न मिल सकता है.”