यूरोपीय देशों में भारी तबाही मचाने के लिए ISIS ने बनायी 400 अतंकियों की फौज

पेरिस : खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने यूरोपीय देशों के कई बड़े शहरों में भारी तबाही मचाने के लिए 400 लड़ाकों की फौज तैयार की है. इस आतंकी संगठन का फ्रांस के पेरिस और बेल्जियम की ब्रसेल्स में धमाका करने के बाद अब यूरोपीय देशों पर हमले की योजना है. खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2016 8:44 AM

पेरिस : खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने यूरोपीय देशों के कई बड़े शहरों में भारी तबाही मचाने के लिए 400 लड़ाकों की फौज तैयार की है. इस आतंकी संगठन का फ्रांस के पेरिस और बेल्जियम की ब्रसेल्स में धमाका करने के बाद अब यूरोपीय देशों पर हमले की योजना है. खुफिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामिक स्टेट के करीब 400 प्रशिक्षित आतंकवादी यूरोपीय देशों के शहरों में नये हमले की साजिश रच रहे हैं. ये आतंकी यूरोपीय देशों के शहरों पर हमले के लिए सिर्फ समय और हमले कैसे किए जाएं, इसके आदेश का इंतजार कर रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार 90-100 आतंकी तो इन देशों में घुस भी चुके हैं. यूरोपियन और इराकी खुफिया अफसरों के मुताबिक, यूरोप पर हमले के लिए इस्लामिक स्टेट ने नये लड़ाकों को सीरिया, इराक और पूर्व सोवियत ब्लॉक के देशों में प्राशिक्षण दिया है. करीब 400 से 600 आतंकियों को प्रशिक्षित किया गया है. पिछले साल 13 नवंबर को पेरिस हमले के मास्टमाइंड रहे अब्देलहमीद अबाउद ने दावा किया था कि यूरोप में बहुराष्ट्रीय समूह के 90 आतंकी यूरोप में घुस चुके हैं. वे चारों तरफ फैल चुके हैं.अबाउद को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया था.

पेरिस हमले के मुख्य आरोपी सालेह अब्देस्लाम को 18 मार्च को बेल्जियम से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद आईएस ने ब्रसेल्स के एयरपोर्ट और मेट्रो में तीन धमाके किये. इन धमाकों में करीब 35 लोगों की मौत हो गयी जबकि कई घायल हुए. इससे पहले ईयू पुलिस एजेंसी यूरोपोल ने कहा था, इराक और सीरिया जैसे देशों से करीब पांच हजार यूरोपियन नागरिक ट्रेनिंग लेकर लौटे हैं. आईएस पूरे यूरोप में सीक्रेट ट्रेनिंग कैम्प बना चुका है.

ब्रसेल्स हमले के दो संदिग्धों की तलाश जोरों पर

बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हमले के दो संदिग्धों को पकडने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया गया है. हमले के बाद से आलोचना का सामना कर रहे बेल्जियम की सुरक्षा अधिकारी मेट्रो स्टेशन पर आत्मघाती हमले के स्थान पर मौजूद रहे एक व्यक्ति का पता लगा रहे हैं. ब्रसेल्स हवाई अड्डे की सीसीटीवी फुटेज में दिखे एक और संदिग्ध हमलावर की तलाश की जा रही है. यह जानकारी सामने आने के बाद से यूरोपीय जांच एजेंसियां दबाव में हैं कि हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर खुद को उडाने वाले भाइयों के बारे में पुलिस जानती थी और इनमें से एक को तुर्की से ‘विदेशी आतंकी लडाका’ बताकर बाहर भेजा गया था.

बीते मंगलवार को हुए हमले के शोक में ध्वज को आधा झुका दिया गया. दूसरी तरफ चिकित्सक इस हमले में घायल लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. हमले में 31 लोगों की मौत हो गयी थी. हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए ब्रसेल्स के मध्य इलाके पैलेस दी ला बुर्से में मोमबत्तियां जलाई गईं. मालबीक मेट्रो स्टेशन के बाहर एक बैनर लगाया गया जिस पर अंग्रेजी, फ्रांसीसी और जर्मन भाषा में ‘क्यों’ लिखा गया है. इस मेट्रो स्टेशन पर हमला हुआ था.

Next Article

Exit mobile version