वाशिंगटन : बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में हवाईअड्डे और मेट्रो स्टेशन पर आत्मघाती बम हमला करने वाले भाइयों के नामों को अमेरिकी अधिकारी जानते थे तथा उन्होंने उनके नामों को अमेरिका के आतंकवाद डाटाबेस में शामिल किया था. एनबीसी टेलीविजन की रिपोर्ट में दो अज्ञात अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि इब्राहीम और खालिद बक्राउई का नाम अमेरिकी डाटाबेस में ‘संभावित आतंकी खतरे’ के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि ‘अमेरिका के कई आतंकवाद डाटाबेसों में किस डाटाबेस में इन भाइयों का नाम शामिल था.’
अमेरिकी खुफिया सूचनाओं और चरमपंथी खतरों को लेकर समन्वय का काम करने वाले नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर ने इस संबंध में टिप्पणी के आग्रह का जवाब नहीं दिया. घातक हमलों से पहले बेल्जियम के इन भाइयों के खिलाफ कार अपहरण, लूटपाट और पुलिस के साथ गोलीबारी जैसे आरोपों और आपराधिक मामलों की लंबी सूची थी. अब सामने आ रही चीजों से पता चलता है कि तीन ब्रसेल्स हमलावरों को बेल्जियम के अधिकारी जानते थे, लेकिन किसी तरह वे सुरक्षा व्यवस्था को भेदने में सफल रहे.
तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यिप एर्दोगन ने कहा है कि ब्रसेल्स हवाईअड्डे पर खुद को विस्फोट से उडाने वाले इब्राहीम अल बक्राउई को तुर्की ने जुलाई 2015 में ‘विदेशी आतंकी लडाके’ के रूप में नीदरलैंड को सौंपा था. बेल्जियम के न्याय मंत्री कोएन गीन्स ने कहा कि वह इस बारे में जानते थे कि इस व्यक्ति को तुर्की से नीदरलैंड भेजा गया था, लेकिन इस बात से इनकार किया कि उसे संभावित आतंकी के रूप में चिह्नित किया गया था.