अमेरिका एक इंच भी आगे बढ़ा तो कर देंगे परमाणु हमला : उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया ने एक बार फिर अमेरिका को धमकी दी है. उत्तर कोरिया ने ‘लास्ट चांस’ नाम से एक एनिमेटेड वीडियो जारी कर अमेरिका के एक शहर को तबाह करते दिखाया है. इस वीडियो मेंउत्तर कोरिया ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है. वीडियो में उत्तर कोरिया ने कहा है कि अगर अमेरिका अपनी जगह […]
उत्तर कोरिया ने एक बार फिर अमेरिका को धमकी दी है. उत्तर कोरिया ने ‘लास्ट चांस’ नाम से एक एनिमेटेड वीडियो जारी कर अमेरिका के एक शहर को तबाह करते दिखाया है. इस वीडियो मेंउत्तर कोरिया ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी दी है. वीडियो में उत्तर कोरिया ने कहा है कि अगर अमेरिका अपनी जगह से एक इंच भी आगे बढ़ा तो अबकी बार उत्तर कोरिया उस पर परणामु हमला कर देगा. चार मिनट के इस वीडियो में उत्तर कोरिया ने एक पनडुबी से एक बैलेस्टिक मिसाइल को लांच करते दिखाया है.
मिसाइल अमेरिका के प्रमुख शहर वॉशिंगटन को तबाह कर रहा है. वीडियो की शुरुआत में अमेरिका और कोरिया के बीच के संबंधों का इतिहास दिखाया गया है. आखिरी में वॉशिंगटन के लिंकन मेमोरियल के सामने न्यूक्लियर मिसाइलें गिरती दिखाई गयी हैं. गौरतलब है कि तमाम प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलों का परीक्षण करते रहा है. इतना ही नहीं पूर्व में भी उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका को परमाणु हमले की धमकी दी है.
संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का भी उत्तर कोरिया पर कोई असर नहीं है. वीडियो में वॉशिंगटन पर मिसाइल हमले के बाद कोरियाई भाषा में अमेरिका को धमकी दी जाती है कि ‘अगर अमेरिका एक इंच भी हमारी तरफ बढ़ा तो हम परमाणु हमले कर देंगे’. यही नहीं, वीडियो में उत्तर कोरिया ने अपनी दक्षिणी सीमा के पास अमरीका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास पर भी नाराजगी जाहिर की है.