मिस्र में सेना की कार्रवाई में 19 उग्रवादी मारे गए

काहिरा : मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में सेना की कार्रवाई में कम से कम 19 उग्रवादी मारे गए हैं. एक दिन पहले, देश में ऐसी ही कार्रवाई में 60 उग्रवादी मारे गए थे. शेख जुवैद शहर के अल गोरा गांव में सेना की कार्रवाई के दौरान हुई भीषण गोलीबारी में नौ उग्रवादी मारे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2016 9:40 AM

काहिरा : मिस्र के अशांत उत्तरी सिनाई क्षेत्र में सेना की कार्रवाई में कम से कम 19 उग्रवादी मारे गए हैं. एक दिन पहले, देश में ऐसी ही कार्रवाई में 60 उग्रवादी मारे गए थे. शेख जुवैद शहर के अल गोरा गांव में सेना की कार्रवाई के दौरान हुई भीषण गोलीबारी में नौ उग्रवादी मारे गए. शेख जुवैद के ही अबू तवीला गांव में सेना के हवाई हमलों में 10 उग्रववादी मारे गए. अल अहराम अखबार की खबर में यह जानकारी दी गई है. इसमें यह भी बताया गया है कि कल छह संदिग्ध उग्रवादियों को हिरासत में भी लिया गया.

उग्रवादियों के कब्जे वाले कई मकानों को नष्ट कर दिया गया है. उनकी बिना लाइसेंस वाली 27 गाडियों और दो मोटरसाइकिलों को भी नष्ट किया गया. एक अलग घटना में अज्ञात उग्रवादियों ने प्रांत में सुरक्षा बलों के बख्तरबंद वाहन को निशाना बनाकर बम हमला किया जिससे चार पुलिसकर्मी घायल हो गए.

सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने शुक्रवार को बताया कि रफाह के अशांत उत्तरी सिनाई शहरों में और शेख जुवैद में सेना के हमलों में 60 उग्रवादी मारे गए तथा 40 अन्य घायल हो गए.

Next Article

Exit mobile version