बेल्जियम हमले के हताहतों की संख्या 31 हुई, और बढने की आशंका

ब्रसेल्स : बेल्जियम क्राइसिस सेंटर ने बताया है कि 22 मार्च को ब्रसेल्स के हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर हुए हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढकर 31 हो गयी है तथा इसके और बढने की आशंका है. केंद्र ने बताया कि 31 में से 28 मृतकों की आधिकारिक तौर पर पहचान हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 1:24 PM

ब्रसेल्स : बेल्जियम क्राइसिस सेंटर ने बताया है कि 22 मार्च को ब्रसेल्स के हवाई अड्डे और मेट्रो स्टेशन पर हुए हमले में मरने वाले लोगों की संख्या बढकर 31 हो गयी है तथा इसके और बढने की आशंका है. केंद्र ने बताया कि 31 में से 28 मृतकों की आधिकारिक तौर पर पहचान हो गयी है जिनमें से 15 मृतक हवाई अड्डे के और 13 मालबीक मेट्रो स्टेशन के हैं.

उन्होंने बताया कि विशेषज्ञ आखिरी तीन मृतकों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें उनके डीएनए परीक्षण का इंतजार है. तीन फिदायीन हमलावरों में से दो ने हवाई अड्डे पर और एक ने मेट्रो स्टेशन पर विस्फोट किया था. इन तीनों को मृतकों की कुल संख्या में शामिल नहीं किया गया है.

क्राइसिस सेंटर ने कल मृतकों की संख्या 28 बतायी थी जिनमें से 24 की औपचारिक तौर पर पहचान हो गयी थी. मालबीक हमले में, 10 मृतक बेल्जियम के और तीन ब्रिटेन, इटली तथा स्वीडन के विदेशी हैं.

Next Article

Exit mobile version