”सनकी प्रेमी” निकला मिस्र विमान का हाईजैकर, बोला EX WIFE से मिलवाओ
मिस्त्र का एक विमान का अपहरण कर एक सिरफिरे आशिक ने पूरी दुनिया को लगभग दो घंटे तक सांसत में डाल दिया. वर्ल्ड मीडिया उस शख्स द्वारा अंजाम दीगयी इस घटना को लाइव कवर करता रहा. हर मिनट, दूसरे मिनट इस घटना से संबंधित सूचनाएं बदलती रहीं. शाम तक उसका नाम भी कुछ और दुनिया […]
मिस्त्र का एक विमान का अपहरण कर एक सिरफिरे आशिक ने पूरी दुनिया को लगभग दो घंटे तक सांसत में डाल दिया. वर्ल्ड मीडिया उस शख्स द्वारा अंजाम दीगयी इस घटना को लाइव कवर करता रहा. हर मिनट, दूसरे मिनट इस घटना से संबंधित सूचनाएं बदलती रहीं. शाम तक उसका नाम भी कुछ और दुनिया को मालूम हुआ. अपनी पूर्व पत्नी से मिलने और उसके देश में बसने की मांग करने वाले सिरफिरे को शुरुआत में इब्राहिम समाहा बताया गया, लेकिन शाम तक उसकी पहचान सैफ इलदिन मुस्तफा के रूप में हुई. पढिए घटना के समय लाइव कवर की गयी यह रिपोर्ट, जिससे आपको उस दो घंटे के बारे में में पता चल सकेगा कि क्या हुआ था :
निकोसिया/काहिरा : आज मिस्र एयरबस ए320 को हाइजैक करने वाला हाइजैकर एक सनकी प्रेमी निकला. अभी की ताजा खबरों के अनुसार मिस्र की एक घरेलू विमान को हाइजैक कर साइप्रस में उतारा गया था. बाद में साइप्रस सरकार के प्रयास से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. हाइजैकर का नाम इब्राहिम समाहा बताया जा रहा है. हाइजैकर ने अपने शरीर पर बम बांध रखा था और बार-बार विमान को उड़ाने की धमकी दे रहा था. साइप्रस सरकार के प्रयासों के बीच सभी यात्रियों को विमान से निकाल लिया गया है.
एक अधिकारी जब हाइजैकर से मिलने गयी तो उसने अपने पूर्व पत्नी का जिक्र करते हुए उसे पत्र देने की बात कही और वह साइप्रस में शरण चाहता है. तब जाकर खुलासा हुआ कि हाइजैकर कोई आतंकी नहीं बल्कि एक प्रेमी निकला. हालांकि अभीतक किसी भी आधिकारिक स्रोत से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.
#EgyptAir says the release of all passengers has been negotiated except for four 'foreigners' and the crew https://t.co/KxLum23wC3
— Sky News (@SkyNews) March 29, 2016
खबर आ रही है कि हाइजैकर को अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है और उसके पास विस्फोटकों की भी पुष्टि नहीं हो पायी है. फ्लाइट एमएस181 एलेक्ज़ेंड्रिया से काहिरा जा रहा था और इसमें 81 यात्री सवार थे. विमान में मौजूद एक यात्री ने ऐलान किया था कि हाइजैकर के जिस्म से विस्फोटक बंधे हैं. सूचना है कि हाइजैकर की पूर्व पत्नी भी साइप्रस एयरपोर्ट पर मौजूद है. एक स्थानीय महिला पत्रकार ने दावा किया है कि हाइजैकर ने अपनी पत्नी को चिट्ठी देने और साइप्रस में शरण मांगने के लिए विमान का अपहरण किया था.
इन सब के बीच पूरी दुनिया की आंखे कुछ समय के लिए इस घटना पर टिक गयी थी. हालांकि काफी कम समय में सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और अब हाइजैकर भी पुलिस के कब्जे में है.