सिंगापुर के वकील ने भारतीयों को वापस भेजे जाने से रोकने की अपील की
सिंगापुर: सिंगापुर के कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता एम रवि ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 57 विदेशी कामगारों को स्वदेश वापस भेजे जाने से रोकने का आग्रह किया है. इन लोगों को शहर-राज्य में 8 दिसंबर हुए दंगे में कथित भूमिका के लिए सिंगापुर छोड़कर स्वदेश जाने को कहा गया है.स्ट्रेट टाइम्स ने आज खबर दी […]
सिंगापुर: सिंगापुर के कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता एम रवि ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर 57 विदेशी कामगारों को स्वदेश वापस भेजे जाने से रोकने का आग्रह किया है. इन लोगों को शहर-राज्य में 8 दिसंबर हुए दंगे में कथित भूमिका के लिए सिंगापुर छोड़कर स्वदेश जाने को कहा गया है.स्ट्रेट टाइम्स ने आज खबर दी कि रवि ने राजेंद्रन रंजन का कामकाजी परमिट बहाल करने की भी मांग की है, ताकि यह 22 वर्षीय भारतीय सिंगापुर में काम जारी रख सके.