गैस लीक होने की वजह से पेरिस में हुआ जोरदार धमाका, 11 लोग घायल
पेरिस : फ्रांस की राजधानी पेरिस में धमाका होने की खबर है. धमाका सेंट्रल पेरिस में हुआ है. धमाके के बाद पूरे इलाके को खाली कराया गया है. यह इलाका रिहाइशी है और इलाके में एक एेतिहासिक चर्च स्थित है. शुरूआती जानकारी के अनुसार धमाका गैसपाइपलाइन के फटने से हुआ है. पेरिस पुलिस ने धमाके […]
पेरिस : फ्रांस की राजधानी पेरिस में धमाका होने की खबर है. धमाका सेंट्रल पेरिस में हुआ है. धमाके के बाद पूरे इलाके को खाली कराया गया है. यह इलाका रिहाइशी है और इलाके में एक एेतिहासिक चर्च स्थित है. शुरूआती जानकारी के अनुसार धमाका गैसपाइपलाइन के फटने से हुआ है. पेरिस पुलिस ने धमाके की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि गैस पाइप लाइन के फट जाने के कारण यह धमाका हुआ है. इस धमाके में 11लोगों के घायल होने की खबर है. इमारत में फैली आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
धमाका चार मंजिला इमारत में हुआ है. इस धमाके से ऊपर की तीन चार मंजिलों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनायी पड़ी है. पूरे इलाके में धुआं फैल गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और सुरक्षा का जायजा लिया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, बिल्डिंग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.