पोप ने किस्रमस के मौके पर द सूडान, सीरिया के लिए प्रार्थना की

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने वेटिकन में अपने पहले क्रिसमस के मौके पर सीरिया में मानवीय सहायता की पहुंच एवं दक्षिण सूडान में सामाजिक सौहार्द की कामना की. पोप ने संघर्ष प्रभावित मध्य अफ्रीकी देश में शांति की कामना की. 77 वर्षीय पोप फ्रांसिस ने कहा कि हालिया समय में सीरिया में संघर्ष में कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2013 5:58 AM

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस ने वेटिकन में अपने पहले क्रिसमस के मौके पर सीरिया में मानवीय सहायता की पहुंच एवं दक्षिण सूडान में सामाजिक सौहार्द की कामना की. पोप ने संघर्ष प्रभावित मध्य अफ्रीकी देश में शांति की कामना की. 77 वर्षीय पोप फ्रांसिस ने कहा कि हालिया समय में सीरिया में संघर्ष में कई लोगों की जान गयी है. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि वह उन सभी लोगों के साथ हैं जो बेहतर विश्व बनाने की उम्मीद कर रहे हैं. इस मौके पर वहां हजारों लोग मौजूद थे.

पोप ने युद्धग्रस्त देशों का जिक्र करते हुए सीरिया, दक्षिण सूडान, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, नाइजीरिया और इराक का नाम लिया. इन देशों में लंबे समय से संघर्ष चल रहा है. उन्होंने प्रार्थना की, ‘‘प्रभु यीशु की कृपा से इस्राइल और फलस्तीन के बीच शांतिवार्ता का नतीजा निकले. सभी लोगों के प्रिय देश इराक के घाव भर जाएं जहां हिंसा की घटनाएं निरंतर हो रही हैं.

फ्रांसिस ने शांति के सिद्धांत का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘वास्तविक शांति का मतलब विपरीत ताकतों के बीच संतुलन बनाना नहीं होता है ,संघर्ष और मतभेदों पर पर्दा डालना भी नही होता बल्कि शांति के लिए प्रतिदिन की प्रतिबद्धता जरुरी है.’’

Next Article

Exit mobile version