13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के बाद सउदी अरब के लिए रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी

वाशिंगटन : वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सउदी अरब के लिए रवाना हो गये हैं. एंड्रयूज एयरफोर्स बेस से एअर इंडिया वन के विमान से सउदी अरब के लिए रवाना होने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, ‘वाशिंगटन डीसी की मेरी यात्रा सार्थक […]

वाशिंगटन : वाशिंगटन में परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सउदी अरब के लिए रवाना हो गये हैं. एंड्रयूज एयरफोर्स बेस से एअर इंडिया वन के विमान से सउदी अरब के लिए रवाना होने से पहले मोदी ने ट्वीट किया, ‘वाशिंगटन डीसी की मेरी यात्रा सार्थक बैठकों और बातचीत से परिपूर्ण रही. हमने वैश्विक महत्व के कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.’

अपनी यात्रा के दौरान मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जापान के अपने समकक्ष शिंजो आबे, स्विटजरलैंड के राष्ट्रपति जोहान एन श्नाइडर-अम्मन, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मार्सी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की से द्विपक्षीय बातचीत की.

परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के नेताओं और 20 से अधिक राष्ट्र प्रमुखों ने हिस्सा लिया. सम्मेलन में मोदी ने अन्य नेताओं के अलावा संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून और कजाकिस्तान के राष्ट्रपति नूरसुल्तान नजरबायेव से भी मुलाकात की.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी में व्हाइट हाउस में आयोजित रात्रिभोज के बाद दो दिवसीय शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने परमाणु आतंकवाद के संबंध में उच्चस्तरीय निगरानी बनाए रखने की जरुरत को रेखांकित किया और पाकिस्तान पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि परमाणु तस्करों के साथ काम करने वाले सरकारी तत्वों से सबसे बडा ‘खतरा’ है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, ‘विदाई वाशिंगटन. दो दिन की गहन कूटनीति के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण के लिए रवाना हो गये हैं.’ बतौर प्रधानमंत्री मोदी ने तीसरी बार अमेरिका की यात्रा की है. उन्होंने दूसरी बार वाशिंगटन का दौरा किया.

मोदी ने पहली बार सितंबर 2014 में और इसके एक साल बाद पिछले साल सितंबर में अमेरिका की यात्रा की थी. प्रधानमंत्री यूरोपीय संघ-भारत शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद ब्रसेल्स से वाशिंगटन पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें