पनामा पेपर लीक : अमिताभ-ऐश्वर्या सहित पांच सौ भारतीयों के नाम शामिल
पेरिस : एक करोड़ से अधिक कर दस्तावेजों की भारी लीक ने रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के सहयोगियों, वैश्विक नेताओं और बार्सिलोना के खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी समेत कई सितारों की गुप्त सौदेबाजी का पर्दाफाश कर दिया है. इन दस्तावेजों की जांच 100 से भी ज्यादा मीडिया समूहों ने की है और इसे इतिहास की ऐसी […]
पेरिस : एक करोड़ से अधिक कर दस्तावेजों की भारी लीक ने रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के सहयोगियों, वैश्विक नेताओं और बार्सिलोना के खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी समेत कई सितारों की गुप्त सौदेबाजी का पर्दाफाश कर दिया है. इन दस्तावेजों की जांच 100 से भी ज्यादा मीडिया समूहों ने की है और इसे इतिहास की ऐसी सबसे बड़ी जांचों में से एक करार दिया है. इस जांच में लगभग 140 राजनीतिक हस्तियों की संपत्ति से जुड़ी गुप्त सौदेबाजी को उजागर किया गया. इन राजनीतिक हस्तियों में 12 मौजूदा या पूर्व राष्ट्र प्रमुख शामिल हैं.
इतनी बड़ी संख्या में ये रिकॉर्ड जर्मन अखबार सुडूशे जीतुंग ने एक अज्ञात सूत्र से प्राप्त किए हैं और इसे अंतरराष्ट्रीय खोजी पत्रकार संघ (आईसीआईजे) के जरिए दुनिया भर के मीडिया के साथ साझा कर दिया.आईसीआईजे ने कहा कि इस जांच के तहत विदेशों में स्थित 2.14 लाख प्रतिष्ठानों से 1.15 करोड दस्तावेज प्राप्त किए गए. लीक हुए दस्तावेज पनामा की विधि फर्म मोजैक फोंसेका से आये. इस फर्म के 35 से भी अधिक देशों में दफ्तर हैं.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के रिचर्स के अनुसार इस लिस्ट में 500 भारतीयों और कंपनियों के नाम हैं. इन पांच सौ भारतीयों में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, अभिनेत्री और उनकी पुत्रवधू ऐश्वर्या राय डीएलएफ के मालिक केपी सिंह, इकबाल मिर्ची और इंडिया बुल्स के समीर गहलोत का नाम भी इस लिस्ट में है.इंडियन एक्सप्रेस का दावा है कि अमिताभ बच्चन को चार कंपनियों का डायरेक्टर बनाया गया था. इनमें से तीन बहामास में थीं जबकि एक वर्जिन आइलैंड थी.
इस सूची में ऐश्वर्या राय बच्चन का भी नाम है. ऐश्वर्या को पहले एक कंपनी का डायरेक्टर बनाया गया. बाद में उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर डिक्लेयर कर दिया गया.जिन लोगों के नाम दस्तावेजों की इस भारी लीक में सामने आए हैं, उनपर इसका गंभीर राजनीतिक असर पड सकता है.आईसीआईजे की जांच में जिन लोगों के बारे में मुख्य दावे किए गए हैं, उनमें पुतिन के करीबी सहयोगी शामिल हैं. इन्होंने ‘‘बैंकों और छद्म कंपनियों के जरिए दो अरब डॉलर का गुप्त घालमेल किया.’ हालांकि इन नामों में पुतिन का नाम इसमें शामिल नहीं है.
आईसीआईजे ने कहा कि इन दस्तावेजों में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के परिवार का विदेशी कंपनियों से संबंध सामने आया है. शी खुद अपने देश में कड़ा भ्रष्टाचार रोधी अभियान चला चुके हैं.आइसलैंड में इन दस्तावेजों में प्रधानमंत्री सिगमुंदर डेविड गुनलॉग्सन और उनकी पत्नी द्वारा विदेशी कंपनी का गुप्त स्वामित्व रखने की बात कही गयी है. इस कंपनी ने देश के आर्थिक संकट के दौरान लाखों डॉलर आइसलैंडिक बैंक बॉंडों के रूप में रखे थे.
फीफा के आचार-नीति समिति के एक सदस्य जुआन पेड्रो दामियानी की विधिफर्म के उन तीन लोगों के साथ कारोबारी संबंध थे, जिनपर फीफा स्कैंडल में अभियोग लगाया गया था. ये तीन लोग थे- फीफा के पूर्व उपाध्यक्ष ई. फिगुरेडो, ह्यूगो जिंकिस और उनका बेटा मरियानो. इनपर लातिन अमेरिका में फुटबॉल प्रसारण अधिकार हासिल करने के लिए रिश्वत देने का आरोप था.
अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉल खिलाडी मेस्सी और उसके पिता का पनामा की कंपनी मेगा स्टार एंटरप्राइजेज इंक पर स्वामित्व है. यह एक शेल कंपनी है, जो पिता-पुत्र के कर मामलों की स्पैनिश जांच में सामने नहीं आई थी.फ्रांसटीवीइंफो ने फुटबॉल जगत से यूईएफए के अध्यक्ष माइकल प्लेटिनी को पनामा स्थित कर कंपनी का लाभार्थी बताया है. फ्रांसटीवीइंफो ने हालांकि यह भी कहा है कि किसी अवैध गतिविधि का आरोप नहीं लगाया गया है.
प्लेटिनी की संचार सेवा ने एएफपी को भेजे गए एक बयान में कहा गया कि ‘‘उसके सभी खातों और संपत्तियों की जानकारी स्विट्जरलैंड के कर अधिकारियों को है. वह वर्ष 2007 से वहां का करदाता है.’