खालिदा जिया नजरबंद!
ढाका : बांग्लादेश में पांच जनवरी को होनेवाले आम चुनाव से पहले गुरुवार को सेना तैनात कर दी गयी है. वहीं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का कहना है कि उसके सदस्यों को खालिदा जिया के ढाका स्थिति निवास पर जाने और उनसे मिलने से रोका जा रहा है. यह कदम दो बार पीएम रह चुकीं खालिदा […]
ढाका : बांग्लादेश में पांच जनवरी को होनेवाले आम चुनाव से पहले गुरुवार को सेना तैनात कर दी गयी है. वहीं बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का कहना है कि उसके सदस्यों को खालिदा जिया के ढाका स्थिति निवास पर जाने और उनसे मिलने से रोका जा रहा है.
यह कदम दो बार पीएम रह चुकीं खालिदा से रविवार को लोगों के ढाका पहुंचने और चुनाव का विरोध करने के आह्वान के मद्देनजर उठाया गया है. खालिदा जिया मौजूदा प्रधानमंत्री शेख हसीना की कट्टर राजनीतिक विरोधी हैं. सेना ने कहा है कि नागरिक प्रशासन की मदद करने के लिए सैन्य बलों को तैनात किया गया है.