अमेरिका कहा, नरेंद्र मोदी पर वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं
वॉशिंगटन : नरेंद्र मोदी पर अपनी वीजा नीति में किसी तरह का बदलाव न होने की बात पर जोर देते हुए अमेरिका ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार वीजा के लिए आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं और उनके द्वारा आवेदन करने के बाद अमेरिकी कानून के मुताबिक उसकी समीक्षा की […]
वॉशिंगटन : नरेंद्र मोदी पर अपनी वीजा नीति में किसी तरह का बदलाव न होने की बात पर जोर देते हुए अमेरिका ने आज कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार वीजा के लिए आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं और उनके द्वारा आवेदन करने के बाद अमेरिकी कानून के मुताबिक उसकी समीक्षा की जाएगी.
विदेश विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, हमारी वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. गुजरात के मुख्यमंत्री के बाबत हमारी लंबे समय से नीति रही है कि वह वीजा के लिए आवेदन करने के लिए स्वतंत्र हैं और किसी अन्य आवेदक की तरह उन्हें इसकी समीक्षा का इंतजार करना होगा.
प्रवक्ता ने कहा, यह समीक्षा अमेरिकी कानून के मुताबिक की जाएगी. इसका नतीजा क्या होगा, इसके बारे में मैं अटकल नहीं लगा सकता. मोदी को 2005 में अमेरिका ने राजनयिक वीजा देने से इंकार कर दिया.