Loading election data...

अप्रैल में 120 से ज्यादा देश करेंगे जलवायु संधि पर हस्ताक्षर : फ्रांस

पेरिस : फ्रांस के पारिस्थितिकी मंत्री सेगोलीन रॉयल का कहना है कि 120 से ज्यादा देशों ने कहा है कि वे ग्लोबल वार्मिंग से लडने के लिए संयुक्त राष्ट्र के समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं. रॉयल ने कल कहा कि इस भारी समर्थन का अर्थ यह है कि पेरिस में पिछले साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 10:09 AM

पेरिस : फ्रांस के पारिस्थितिकी मंत्री सेगोलीन रॉयल का कहना है कि 120 से ज्यादा देशों ने कहा है कि वे ग्लोबल वार्मिंग से लडने के लिए संयुक्त राष्ट्र के समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं. रॉयल ने कल कहा कि इस भारी समर्थन का अर्थ यह है कि पेरिस में पिछले साल जो जलवायु संधि तय हो गयी थी, वह 22 अप्रैल को न्यू यार्क में अंगीकार की जा सकती है. दिसंबर में लगभग 200 सरकारें उस समझौते पर सहमत हो गई थीं, जो ग्लोबल वार्मिंग को पूर्व-औद्योगिक काल के स्तर की तुलना में दो डिग्री सेल्सियस से ‘काफी नीचे’ रखने का लक्ष्य तय करता है.

इस साल सीओपी21 के प्रमुख के तौर पर प्रभार संभालने वाले रॉयल ने पेरिस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैंने एक लक्ष्य तय किया था. यह लक्ष्य 100 हस्ताक्षरों का है और अब हमारे पास 120 से अधिक हस्ताक्षर हैं.’ ‘कुछ देरी के बावजूद रिकॉर्ड संख्या में हस्ताक्षर जुटा लेने से हम इसका दृढीकरण शुरू कर सकते हैं.’

संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिदृश्य में सीओपी21 दरअसल ‘21 कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज’ को कहा जाता है. कुल 32 पन्नों की इस संधि में अमीर देशों से कहा गया है कि वे वर्ष 2020 से प्रतिवर्ष कम से कम 100 अरब डॉलर जलवायु सहायता के लिए दें. इस बात पर काम किया जाना अभी बाकी है कि यह कैसे होगा.

Next Article

Exit mobile version