मनोरोग संबंधी जांच के लिए हिरासत में भेजा गया हत्या का आरोपी

सिंगापुर : एक ब्यूटीशियन की हत्या के आरोपी भारतीय नागरिक को मनोरोग संबंधी जांच के लिए आज हिरासत में भेजा गया.गुरशरण सिंह ( 25 )पर आरोप है कि उसने 10 से 12 दिसंबर के बीच बैलेस्टियर रोड परिसरों पर एक अज्ञात व्यक्ति से मिलकर एक अन्य भारतीय जसविंदर कौर की हत्या कर दी. 33 वर्षीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 12:24 PM

सिंगापुर : एक ब्यूटीशियन की हत्या के आरोपी भारतीय नागरिक को मनोरोग संबंधी जांच के लिए आज हिरासत में भेजा गया.गुरशरण सिंह ( 25 )पर आरोप है कि उसने 10 से 12 दिसंबर के बीच बैलेस्टियर रोड परिसरों पर एक अज्ञात व्यक्ति से मिलकर एक अन्य भारतीय जसविंदर कौर की हत्या कर दी.

33 वर्षीय जसविंदर का सिर कटा शव पानी में मिला था.

अधिकारी इस समय एक अन्य भारतीय हरविंदर सिंह ( 33 )की तलाश कर रहे हैं ताकि वह जांच में पुलिस की मदद कर सके. बताया जा रहा है कि हरविंदर सिंह जसविंदर का पति है.

हरविंदर जसविंदर का शव मिलने से आधा घंटा पहले सिंगापुर से मलेशिया चला गया था.

Next Article

Exit mobile version