ब्रिटेन में बढ़े मुसलमानों के खिलाफ हमले

लंदन: ब्रिटेन में पुलिस विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई. लंदन में एक ब्रिटिश सैनिक की हत्या के बाद मुसलमानों पर हमले कुछ ज्यादा ही बढ़ गए. मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि इस साल मुस्लिम विरोधी घृणा अपराधों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2013 9:19 PM

लंदन: ब्रिटेन में पुलिस विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ घृणा अपराध के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई. लंदन में एक ब्रिटिश सैनिक की हत्या के बाद मुसलमानों पर हमले कुछ ज्यादा ही बढ़ गए.

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बताया कि इस साल मुस्लिम विरोधी घृणा अपराधों के 500 मामले प्रकाश में आए. दूसरी तरफ ‘टेल मामा’ (मेजरिंग एंटी मुस्लिम अटैक्स) नामक सरकारी कार्यक्रम के तहत एकत्र किए गए आंकड़े के अनुसार इस साल अप्रैल से घृणा अपराध के 840 मामले सामने आए और मार्च, 2014 तक इसके 1,000 तक पहुंचने का आसार है.

‘टेल मामा’ ने मार्च, 2012 से मार्च, 2013 तक 582 मुस्लिम विरोधी मामलों को निपटाया. पुलिस बलों के अनुसार इसी साल मई में ब्रिटिश सैनिक ली रिग्बी की हत्या के बाद मुस्लिम विरोधी घृणा अपराध के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई.

Next Article

Exit mobile version