हसीना के परिवार पर भ्रष्टाचार का आरोप
ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के परिवार और सत्तारुढ़ दल के सदस्यों पर विवादास्पद पद्मा सेतु परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. विपक्षी बांग्लादेश नेशनिलस्ट पार्टी (बीएनपी) ने प्रधानमंत्री के परिवार पर आरोप लगाया है कि वह इस परियोजना में हुए भ्रष्टाचार में शामिल हैं. विश्व बैंक ने इसी से जुड़े मामले […]
ढाका : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के परिवार और सत्तारुढ़ दल के सदस्यों पर विवादास्पद पद्मा सेतु परियोजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. विपक्षी बांग्लादेश नेशनिलस्ट पार्टी (बीएनपी) ने प्रधानमंत्री के परिवार पर आरोप लगाया है कि वह इस परियोजना में हुए भ्रष्टाचार में शामिल हैं. विश्व बैंक ने इसी से जुड़े मामले की वजह से पिछले साल 1.2 अरब डॉलर के कर्ज समझौते को रद्द कर दिया था.
उधर, हसीना ने भ्रष्टाचार के आरोपों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘यह पूरी तरह मनगढंत और गलत है.’’उन्होंने कहा, ‘‘विश्व बैंक ने खुद कहा है कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ, सिर्फ भ्रष्टाचार की साजिश रची गई थी.’’भ्रष्टाचार निरोधक आयोग की ओर से पाए गए सबूत के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कोई ठोस सबूत नहीं है.