पहाड़ से कार सहित गिरने के बाद भी जीवित बचा चालक

पालोस वर्डेस ईस्टेट्स (अमेरिका) : दक्षिण कैलिफोर्निया में समुद्र से सटे पहाड़ से 300 फुट नीचे कार सहित पानी में गिरे एक चालक को बचावकर्मियों की कोशिश से बचा लिया गया. केएनबीसी-टीवी के मुताबिक 19 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसने चिकित्सकों को बताया कि वह जानबूझकर पहाड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2013 11:19 AM

पालोस वर्डेस ईस्टेट्स (अमेरिका) : दक्षिण कैलिफोर्निया में समुद्र से सटे पहाड़ से 300 फुट नीचे कार सहित पानी में गिरे एक चालक को बचावकर्मियों की कोशिश से बचा लिया गया. केएनबीसी-टीवी के मुताबिक 19 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसने चिकित्सकों को बताया कि वह जानबूझकर पहाड़ पर गाड़ी चला रहा था.

स्थानीय समयानुसार कल रात दो बजे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्हें कार समुद्र की लहरों में गोते लगाती दिखी. दमकलकर्मी, बचाव दल के सदस्य और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे बचाया गया. आखिरकार चालक को कार से सुरक्षित निकाल लिया गया और तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version