खोबरागड़े मामला: अमेरिका ने अंतर एजेंसी समीक्षा शुरु की

वाशिंगटन: अपनी राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी पर असमान्य रुप से भारत के सख्त रुख अख्तियार करने से अमेरिका को इस मामले में हुई चूक की जांच के लिए ‘अंतर एजेंसी समीक्षा’ शुरु करने के लिए मजबूर होना पड़ा है. इस मामले को लेकर भारत में काफी विरोध हुआ और द्विपक्षीय संबंधों में तनाव देखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2013 11:43 PM

वाशिंगटन: अपनी राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी पर असमान्य रुप से भारत के सख्त रुख अख्तियार करने से अमेरिका को इस मामले में हुई चूक की जांच के लिए ‘अंतर एजेंसी समीक्षा’ शुरु करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

इस मामले को लेकर भारत में काफी विरोध हुआ और द्विपक्षीय संबंधों में तनाव देखने को मिला. इसमें शामिल अमेरिकी विभागों में व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद, विदेश विभाग और न्याय विभाग शामिल है. सूत्रों ने बताया, ‘‘इस मामले में हुई चूकों पर विचार करने के लिए फिलहाल एक अंतर एजेंसी समीक्षा चल रही है.’’

इस मामले से निपटने के दौरान ‘फैसला लेने में हुई गलती’ को स्वीकार किए जाने की बात कहते हुए सूत्रों ने बताया कि विदेश विभाग के नेतृत्व में अंतर एजेंसी टीम इसका यथाशीघ्र हल करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है. अब यह मामला न्यायापालिका के पाले में है, जजों पर भी काफी कुछ निर्भर है जिसे लेकर न्याय विभाग और न्यूयार्क का दक्षिण जिला सक्रिय रुप से लगा हुआ है. यह माना जा रहा है कि जिस तरीके से समूचे मुद्दे को लिया गया उस पर रक्षा विभाग ने भी नाराजगी जताई है.

Next Article

Exit mobile version