परवेज मुशर्रफ ने कहा, पाक सेना अभी भी उनके साथ

इस्लामाबाद : पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने इस बात को खारिज कर दिया है कि उन्हें पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना का समर्थन प्राप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि 6.5 लाख कर्मियों का सैन्य बल अभी भी उनके साथ है. यह पूछे जाने पर कि क्या सेना ने उन्हें छोड़ दिया है, मुशर्रफ ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2013 7:22 AM

इस्लामाबाद : पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने इस बात को खारिज कर दिया है कि उन्हें पाकिस्तान की शक्तिशाली सेना का समर्थन प्राप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि 6.5 लाख कर्मियों का सैन्य बल अभी भी उनके साथ है.

यह पूछे जाने पर कि क्या सेना ने उन्हें छोड़ दिया है, मुशर्रफ ने कहा, मैंने ब्रिगेडिर और सेना प्रमुख स्तर पर नेतृत्व किया है. मुशर्रफ ने कहा कि उन्होंने नेता के तौर पर सेना का नेतृत्व किया न कि कमांडर के तौर पर.

उन्होंने बीती रात प्रसारित एक समाचार चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कहा, असली नेतृत्व तो आपके कंधे पर तमगा नहीं होने पर है. इसे हटा दीजिए और देखिए कि क्या आपके लोग (सेना) वास्तव में आपकी सुनते हैं. उन्होंने कहा कि 6.5 लाख की सेना ने उन्हें नहीं छोड़ा है. न्यूज नेटवर्क को दिया गया यह मुशर्रफ का दूसरा साक्षात्कार है.

तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों के साथ वार्ता के बारे में पूछे जाने पर मुशर्रफ ने कहा कि उन्होंने इनका समर्थन किया लेकिन एक मजबूत स्थिति से वार्ता होनी चाहिए. देशद्रोह के आरोपों पर मुशर्रफ 1 जनवरी को एक विशेष अदालत में पेश होने वाले हैं.

Next Article

Exit mobile version