बांग्लादेश में तनाव के माहौल,सुरक्षा कड़ी
ढाका : बांग्लादेश की राजधानी में 5 जनवरी को होने वाले चुनावों के मद्देनजर खतरे की आशंका पैदा करने वाले बीएनपी के विपक्षी आंदोलन के समाप्त होने तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और आज लगातार दूसरे दिन महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात देखे गये. विपक्षी समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष […]
ढाका : बांग्लादेश की राजधानी में 5 जनवरी को होने वाले चुनावों के मद्देनजर खतरे की आशंका पैदा करने वाले बीएनपी के विपक्षी आंदोलन के समाप्त होने तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और आज लगातार दूसरे दिन महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षाकर्मी तैनात देखे गये.
विपक्षी समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में दो लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद पुलिस ने बीएनपी अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के आवास के आसपास घेराबंदी रखी. संवेदनशील स्थानों पर जहां आर्मर्ड पर्सनल कैरियर्स (एपीसी) को तैनात किया गया वहीं शहर की सड़कों पर बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) और रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी) के जवान गश्त कर रहे हैं.
इस बीच पुलिस ने कहा कि आज तड़के छापा मारकर उन्होंने विपक्ष के तीन संदिग्ध कार्यकर्ताओं को यहां एक घर से गिरफ्तार किया और 200 से अधिक देसी बम बरामद किये. माना जा रहा है कि प्रदर्शनों के दौरान इस्तेमाल के लिए बम बनाये गये थे. बीएनपी ने कल एक प्रेस विज्ञप्ति में घोषणा की थी कि वह देशभर में 5 जनवरी को होने वाले चुनावों तक महात्मा गांधी के सत्याग्रह की तरह धरना प्रदर्शन करेगी.