क्रिसमस पर बीबीसी सर्वर हुआ हैक
लंदन: विश्व का सबसे बड़ा और पुराना प्रसारक बीबीसी क्रिसमस के मौके पर कथित रुप से हैकिंग का शिकार हो गया.माना जा रहा है कि यह हैकर रुस का था. उसने बीबीसी सर्वर पर कब्जा कर लिया और प्रणाली तक पहुंच हासिल करने के लिए साइबर अपराधियों से उसे भुगतान करने के सिलसिले में क्रिसमस […]
लंदन: विश्व का सबसे बड़ा और पुराना प्रसारक बीबीसी क्रिसमस के मौके पर कथित रुप से हैकिंग का शिकार हो गया.माना जा रहा है कि यह हैकर रुस का था. उसने बीबीसी सर्वर पर कब्जा कर लिया और प्रणाली तक पहुंच हासिल करने के लिए साइबर अपराधियों से उसे भुगतान करने के सिलसिले में क्रिसमस डे अभियान शुरु किया.
हालांकि बीबीसी सुरक्षा दल ने शनिवार को कथित रुप से साइट की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली.
बीबीसी प्रवक्ता ने इन खबरों की पुष्टि करने या खारिज करने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि हम सुरक्षा मुददों पर टिप्पणी नहीं करते.ब्रिटिश सार्वजनिक प्रसारक का सर्वर एक ऐसे सर्वर के जरिये तोड़ा गया जिससे आमतौर पर बडी फाइलें अपलोड की जाती थीं. इस हमले की सबसे पहले पहचान अमेरिकी साइबर सुरक्षा फर्म ‘होल्ड सिक्योरिटी एलएलसी’ ने की.