पूर्वी जापान में 5.4 तीव्रता का भूकंप

तोक्यो : पूर्वी जापान में आज 5.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसके कारण तोक्यो में इमारतें हिल गईं लेकिन इससे किसी तरह का नुकसान होने की खबर नहीं है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, यह भूकंप तोक्यो से 160 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में इबारकी प्रीफैक्चर में स्थानीय समयानुसार सुबह दस बज कर तीन मिनट पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2013 10:19 AM

तोक्यो : पूर्वी जापान में आज 5.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसके कारण तोक्यो में इमारतें हिल गईं लेकिन इससे किसी तरह का नुकसान होने की खबर नहीं है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक, यह भूकंप तोक्यो से 160 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में इबारकी प्रीफैक्चर में स्थानीय समयानुसार सुबह दस बज कर तीन मिनट पर (अन्तरराष्ट्रीय समयानुसार 6 बज कर 33 मिनट) पर आया. यह स्थान संकटग्रस्त फुकुशिमा परमाणु संयंत्र से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है.

एजेंसी ने बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहरायी पर था. इस भूकंप के आठ मिनट के बाद इसी इलाके में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का पहला झटका तेज था और इससे राजधानी की उंची इमारतें हिल गईं.

तोक्यो इलेक्ट्रिक पावर ने बताया कि भूकंप से फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र को कोई नुकसान नहीं हुआ. इस संयंत्र के रिएक्टरों को वर्ष 2011 में आई सुनामी से गहरा नुकसान हुआ था और तब से इन रिएक्टरों को ठंडा रखने के लिए 24 घंटे काम चलता है.

Next Article

Exit mobile version