सादगी से नए साल का जश्न मना रहे हैं ओबामा

होनूलुलू : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हवाई के समुद्र तट पर परिवार के साथ मस्ती कर और अपनी पसंदीदा प्रसिद्ध शेव आइस खाकर सादगी से वर्ष 2013 का समापन किया.ओबामा के लिए नया साल पिछले साल की मुश्किलों के खत्म होने के साथ शुरु हुआ. पिछले साल ओबामा अपने हेल्थकेयर कानून और बाकी घरेलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 12:03 PM

होनूलुलू : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हवाई के समुद्र तट पर परिवार के साथ मस्ती कर और अपनी पसंदीदा प्रसिद्ध शेव आइस खाकर सादगी से वर्ष 2013 का समापन किया.ओबामा के लिए नया साल पिछले साल की मुश्किलों के खत्म होने के साथ शुरु हुआ.

पिछले साल ओबामा अपने हेल्थकेयर कानून और बाकी घरेलू मुद्दों पर हुई धीमी प्रगति से जूझते दिखे थे.

वर्ष 2014 में व्हाइट हाउस बेहतर नतीजों की उम्मीद कर रहा है. विशेषकर स्वास्थ्य कानून को लेकर उसे उम्मीदे हैं जिसके बीमा लाभ 1 जनवरी से क्रियान्वित हो जाएंगे.

व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति ने नए साल की पूर्व संध्या पर घर में ही रहने का और नया साल परिवार और दोस्तों के साथ मनाने का फैसला किया.

ओबामा ने 2013 के आखिरी दिन हवाई के अपने किराए के घर के पास बने सैन्य शिविर का दौरा किया. इसके बाद वह अपनी पत्नी मिशेल ओबामा और दोनों बेटियों के साथ हनाउमा खाड़ी की तरफ गए और ओहू द्वीप पर समय बिताया.

इसके बाद राष्ट्रपति ने हवाई के प्रसिद्ध बर्फ के गोले, शेव आइस का स्वाद चखा.

Next Article

Exit mobile version