अदालत में पेश नहीं हुए मुशर्रफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ आज एक विशेष अदालत में पेश नहीं हुए. उनके कानूनी दल ने उनके खिलाफ चल रहे देशद्रोह के मामले की सुनवाई पांच हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की है. मुशर्रफ संविधान को निलंबित करने, उलटने और निरस्त करने, नवंबर 2007 में देश में आपातकाल लगाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2014 12:37 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ आज एक विशेष अदालत में पेश नहीं हुए. उनके कानूनी दल ने उनके खिलाफ चल रहे देशद्रोह के मामले की सुनवाई पांच हफ्तों के लिए स्थगित करने की मांग की है.

मुशर्रफ संविधान को निलंबित करने, उलटने और निरस्त करने, नवंबर 2007 में देश में आपातकाल लगाने और शीर्ष अदालतों के न्यायाधीशों को हिरासत में लेने के लिए देशद्रोह के आरोपों का सामना कर रहे हैं. 70 वर्षीय मुशर्रफ के वकीलों ने आज अदालत में उनकी पेशी से छूट और पांच हफ्तों के लिए मामले की सुनवाई स्थगित करने के लिए एक आवेदन दायर किया.

आवेदन में कहा गया कि मुशर्रफ ने 3 नवंबर, 2007 को देश के सैन्य प्रमुख की हैसियत से आपातकाल लगाया और इस मामले में उन पर सैन्य अदालत में ही मुकदमा चलाया जा सकता है. दोषी पाए जाने पर पूर्व राष्ट्रपति को आजीवन कारावास या मौत की सजा मिल सकती है. पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार किसी पूर्व सैन्य शासक पर देशद्रोह का मुकदमा चल रहा है.

इस बीच खबरों में कहा गया कि आज सुबह उस स्थान पर रास्ते में 1 किलोग्राम विस्फोटक पाए गए जहां से मुशर्रफ को गुजरना था. बाद में बम निरोधक दस्ते ने विस्फोटक को निष्क्रिय किया.इससे पहले 30 दिसंबर को मुशर्रफ के चाक शहजाद स्थित फार्म हाउस के पास पांच पैकेट विस्फोटक पाए गए थे.

गत 24 दिसंबर को भी उनके विशेष अदालत जाने के रास्ते में पांच किलोग्राम बम पाए गए थे ,जिसके बाद सुनवाई आज के लिए टाल दी गयी थी.मुशर्रफ के वकील ने तब कहा था कि सुरक्षा खतरों की वजह से मुशर्रफ अदालत में पेश नहीं हो पाए.मुशर्रफ की सुनवाई यहां के नेशनल लाइब्रेरी में हो रही है जो यहां के उच्च सुरक्षा वाला रेड जोन में स्थित है जिसमें प्रधानमंत्री का घर, सुप्रीम कोर्ट और डिप्लोमेटिक एन्क्लेव है.

Next Article

Exit mobile version