दुबई में आतिशबाजी ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड तोड़ा
दुबई: गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड ने आज कहा कि दुबई ने नववर्ष 2014 का स्वागत करीब 5 लाख आतिशबाजी का नजारा दिखा कर किया और इस तरह आतिशबाजी के पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया है. नये साल की पूर्व संध्या पर 5 लाख से अधिक पटाखों का इस्तेमाल किया गया, जो करीब छह मिनट तक चला. […]
दुबई: गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड ने आज कहा कि दुबई ने नववर्ष 2014 का स्वागत करीब 5 लाख आतिशबाजी का नजारा दिखा कर किया और इस तरह आतिशबाजी के पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया है.
नये साल की पूर्व संध्या पर 5 लाख से अधिक पटाखों का इस्तेमाल किया गया, जो करीब छह मिनट तक चला. गिनीज के निर्णायकों ने एक नये रिकार्ड की पुष्टि की है. गिनीज ने बताया कि शहर में 94 किलोमीटर से अधिक दूरी तक की गई इस आतिशबाजी में पाम जुमेरा, वर्ल्ड आईलैंड, बुर्ज खलीफा और बुर्ज अल अरब जैसे कुछ महत्वपूर्ण स्थान शामिल हैं.
आखिरी दृश्य के तहत समुद्र से उगते हुए सूरज को दिखाया गया. इसमें आतिशबाजी ने एक किलोमीटर से भी अधिक उंचाई पर रोशनी फैलाई.गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के ग्लोबल अध्यक्ष एलिस्टर रिचर्ड इस नजारे को देखने के लिए खासतौर पर लंदन से दुबई आए थे.