सोमालिया की राजधानी में कार बम विस्फोट में छह की मृत्यु : पुलिस

मोगादिशू : सोमालिया की राजधानी में कल एक होटल के बाहर दो कार बम विस्फोट हुए जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी. इस होटल में अधिकतर विदेशी पर्यटक और सरकारी अधिकारी ठहरते हैं.पुलिस के मुताबिक विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मृत्यु हो गई जबकि आठ लोग घायल हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 11:19 AM

मोगादिशू : सोमालिया की राजधानी में कल एक होटल के बाहर दो कार बम विस्फोट हुए जिसमें कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी. इस होटल में अधिकतर विदेशी पर्यटक और सरकारी अधिकारी ठहरते हैं.पुलिस के मुताबिक विस्फोट में कम से कम छह लोगों की मृत्यु हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए. अलकायदा से जुड़े इस्लामिक विद्रोही गुट के मोगादिशू में हमले की चेतावनी दिए जाने के एक दिन बाद ही यह विस्फोट हुआ.

सोमालिया पुलिस प्रमुख जनरल अब्दीहाकिम सईद ने एक स्थानीय रेडियो स्टेशन को बताया कि आत्मघाती हमलावर के तौर पर आए दो लोग भी कल रात को हुए इस विस्फोट में मारे गए. वे जबरन जजीरा होटल की तरफ आगे बढ़े और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गोली मारकर ढेर कर दिया.

पुलिस कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि मोगादिशू अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पास स्थित भारी सुरक्षा व्यवस्था वाले होटल के बाहर पहले विस्फोट के तुरंत बाद नागरिक और होटल के सुरक्षाकर्मी घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दूसरे कार बम विस्फोट से भारी क्षति पहुंची और ज्यादा लोग हताहत हुए.

हालांकि सईद ने कहा कि नए साल के मौके पर इससे और भी भयानक हमला हो सकता था जिसे सुरक्षाबलों ने ‘‘असफल’’ कर दिया. जब से हमें हमले की सूचना मिली थी तब से हमारे सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर थे, वे दो दिनों से सतर्कता बरत रहे थे.

Next Article

Exit mobile version