खालिदा जिया हिंसा को लेकर मुकदमे का सामना करेंगी :हसीना

ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 5 जनवरी के चुनाव को नाकाम करने को लेकर जारी विपक्ष के आंदोलन की आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि बीएनपी नेता खालिदा जिया को मौतों तथा हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा. अवामी लीग प्रमुख हसीना ने कहा, ‘‘वे लोग जो लोगों की जान ले रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 9:35 PM

ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 5 जनवरी के चुनाव को नाकाम करने को लेकर जारी विपक्ष के आंदोलन की आलोचना करते हुए चेतावनी दी है कि बीएनपी नेता खालिदा जिया को मौतों तथा हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा.

अवामी लीग प्रमुख हसीना ने कहा, ‘‘वे लोग जो लोगों की जान ले रहे हैं, प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैला रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा चलेगा. वह (खालिदा) हिंसा कराने के लिए जिम्मेदार ठहराई जाएंगी.’’ उन्होंने विपक्ष पर युद्ध अपराधियों को बचाने, लोगों की हत्या करने, आगजनी कराने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘‘वे हिंसा के अलावा कुछ नहीं समझते. वे लोग (विपक्ष) लोकतंत्र को नहीं समझते. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव में खलल डालने की कोशिश को नाकाम करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version