पश्चिम एशिया के आधिकारिक दौरे पर रवाना हुए राजपक्षे
कोलंबो: श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंद्राराजपक्षे आज पश्चिम एशिया के आधिकारिक दौरे पर रवाना हो गए. वह फलस्तीन और इस्राइल दोनों के नेताओं से बातचीत करेंगे.राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राजपक्षे जॉर्डन, फलस्तीन तथा इस्राइल जाएंगे. उनके साथ उनकी पत्नी शिरांथि विक्रमसिंहे भी हैं.उनके दौरे का पहला पड़ाव जॉर्डन होगा जहां वह शाह अब्दुल्ला […]
कोलंबो: श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंद्राराजपक्षे आज पश्चिम एशिया के आधिकारिक दौरे पर रवाना हो गए. वह फलस्तीन और इस्राइल दोनों के नेताओं से बातचीत करेंगे.राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा कि राजपक्षे जॉर्डन, फलस्तीन तथा इस्राइल जाएंगे. उनके साथ उनकी पत्नी शिरांथि विक्रमसिंहे भी हैं.
उनके दौरे का पहला पड़ाव जॉर्डन होगा जहां वह शाह अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात करेंगे.जॉर्डन के बाद वह फलस्तीन जाएंगे. वह फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात करेंगे तथा उन्हें ‘स्टार ऑफ पैलेस्टीन’ सम्मान से नवाजा जाएगा. फलस्तीन के बाद वह इस्राइल जाएंगे.