13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यमन की राजधानी में भगदड़ से 85 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल, दो आयोजक गिरफ्तार

ओल्ड सिटी में व्यापारियों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब लोग शामिल हुए थे. इसी दौरान वहां वहां भगदड़ मच गई जिसमें कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई. भगदड़ में 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. घायलों में 13 की हालत नाजुक है.

यमन की राजधानी सना में बुधवार को मची भगदड़ में 85 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. राजधानी सना में बुधवार देर रात वित्तीय सहायता बांटने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी दौरान वहीं भगदड़ मच गई. हूती के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

अचानक मच गई भगदड़: गृह मंत्रालय के अनुसार, ओल्ड सिटी में व्यापारियों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब लोग शामिल हुए थे. इसी दौरान वहां वहां भगदड़ मच गई जिसमें कम से कम 85 लोगों की मौत हो गई. वहीं, मंत्रालय के प्रवक्ता ब्रिगेडियर अब्देल-खलीक अल-अघरी ने कहा है कि स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय के बिना धन वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, इसी दौरान इतना बड़ा हादसा हो गया.

सभी घायल अस्पताल में भर्ती: हूती के टीवी चैनल अल-मसीराह के मुताबिक, हादसे के बाद बड़ी संख्या में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं, घटना को लेकर एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मोताहर अल-मारौनी ने बताया कि हादसे में 85 लोगों की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि घायलों में कम से कम 13 लोगों की हालत काफी गंभीर है. उन्हें गंभीर रूप से चोट आयी है.

Also Read: मानहानि केस: राहुल की अर्जी पर सूरत सोशंस कोर्ट आज सुनाएगा फैसला, होगी सांसदी बहाल या करेंगे हाईकोर्ट का रुख?

मामले की हो रही जांच: हूती की ओर से संचालित गृह मंत्रालय के मुताबिक, घटना के बाद दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही मामले की जांच भी की जा जारी है. इस पूरे मामले में गृह मंत्रालय ने कहा है कि कार्यक्रम की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को नहीं थी. ऐसे में समन्वय के बिना पैसा बांटने के दौरान भगदड़ मच गई, जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें