पोलैंड की महिला से बलात्कार मामले में नया मोड

नयी दिल्ली: मथुरा-दिल्ली राजमार्ग पर पिछले हफ्ते पोलैंड की एक महिला के कथित रुप से अपहरण और बलात्कार के मामले ने नया मोड़ ले लिया और उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह कहते हुए मामले को वापस दिल्ली भेजने का फैसला किया कि अपराध के समय मोबाइल फोन का स्थल राष्ट्रीय राजधानी था. दिल्ली पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2014 11:02 PM

नयी दिल्ली: मथुरा-दिल्ली राजमार्ग पर पिछले हफ्ते पोलैंड की एक महिला के कथित रुप से अपहरण और बलात्कार के मामले ने नया मोड़ ले लिया और उत्तर प्रदेश पुलिस ने यह कहते हुए मामले को वापस दिल्ली भेजने का फैसला किया कि अपराध के समय मोबाइल फोन का स्थल राष्ट्रीय राजधानी था. दिल्ली पुलिस ने महिला के मेडिकल परीक्षण से बलात्कार की पुष्टि होने के बाद पहाड़ गंज पुलिस थाने में एक शून्य प्राथमिकी दर्ज की थी. बाद में शिकायत मथुरा भेज दी गई थी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मथुरा नगर) ओमवीर सिंह ने कहा, ‘‘हमारी जांच से पता चला कि उसका बयान परिस्थिति जन्य साक्ष्य की पुष्टि नहीं करता. लिहाजा मामले को वापस दिल्ली पुलिस हस्तांतरित कर दिया जाएगा.’‘उल्लेखनीय है कि 33 वर्षीय पोलिश महिला ने शुक्रवार की शाम दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि एक चालक ने 2 जनवरी की आधी रात को राजमार्ग पर उसे लिफ्ट देने की पेशकश की थी और उसने उसका बलात्कार किया था.

महिला ने कहा था कि वह अपनी दो साल की बेटी के साथ मथुरा से दिल्ली आ रही थी.पोलिश महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि कैब चालक ने उसके चेहरे पर किसी चीज का छिड़काव किया जिसके बाद वह बेहोश हो गई. बाद में जब उसे होश आया तो उसने खुद को दक्षिण दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बाहर एक बेंच पर पड़ा पाया. उसकी बेटी उसके निकट पड़ी थी और रो रही थी.

बहरहाल, मथुरा पुलिस की जांच से पता चला कि एक जनवरी को महिला ने अपनी बेटी और एक व्यक्ति के साथ बस पकड़ी और शाम को दिल्ली पहुंची.मथुरा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘महिला की मोबाइल अवस्थिति भी 2 जनवरी की मध्यरात्रि को दिल्ली पाई गई.’‘ अधिकारी ने कहा कि इस मामले का एक पहलु यह है कि मेडिकल रिपोर्ट बलात्कार की पुष्टि करता है. चूंकि अपराध के समय उसकी अवस्थिति दिल्ली पाई गई, हम मामले को दिल्ली लौटा रहे हैं.

इस बीच, दिल्ली पुलियस के उपायुक्त (मध्य) आलोक कुमार ने का कि उन्हें अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक संचार नहीं मिला है. पहाड़गंज पुलिस थाना उन्हीं के क्षेत्र में पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version