पाकिस्तान में सरबजीत की हत्या की सुनवाई आरंभ हुई
लाहौर: पाकिस्तान में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या के मामले की सुनवाई आज यहां आरंभ हो गई.पिछले साल अप्रैल में लाहौर की कोट लखपत जेल में दो कैदियों ने 49 साल के सरबजीत पर जघन्य हमला किया था. उनके दिमाग में गहरी चोट आई थी और दो मई को उनकी मौत हो गई थी. […]
लाहौर: पाकिस्तान में भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की हत्या के मामले की सुनवाई आज यहां आरंभ हो गई.पिछले साल अप्रैल में लाहौर की कोट लखपत जेल में दो कैदियों ने 49 साल के सरबजीत पर जघन्य हमला किया था. उनके दिमाग में गहरी चोट आई थी और दो मई को उनकी मौत हो गई थी.
पुलिस ने इस मामले में दो कैदियों आमेर आफताब और मुदस्सर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.इन दोनों ने पुलिस को कथित तौर पर बताया कि उन्होंने सरबजीत पर हमला किया क्योंकि सरबजीत ने लाहौर में कथित रुप से विस्फोट किए थे.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सैयद अंजुमन रजा ने पुलिस की ओर से इस मामले में चालान दायर करने के बाद सुनवाई आरंभ की. न्यायाधीश ने मामले को 16 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया.कोट लखपत जेल के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि पुलिस ने सरबजीत की हत्या में कथित तौर पर शामिल दो लोगों के खिलाफ चालान दायर कर दिया है.
पाकिस्तान मानवाधिकार आयोग ने सरबजीत की हत्या को ‘योजनाबद्ध’ करार दिया था.