14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद से निपटने में दोहरा मापदंड खतरनाक : सुषमा स्वराज

मॉस्को : आतंकी नेटवर्कों के खिलाफ ठोस वैश्विक कार्रवाई की मांग करते हुए भारत ने आज अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगाह किया कि अगर उसने इस समस्या से निपटने में ‘दोहरा मापदंड’ अपनाना जारी रखा तो इसके ‘गंभीर परिणाम’ होंगे. रूस-भारत-चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने […]

मॉस्को : आतंकी नेटवर्कों के खिलाफ ठोस वैश्विक कार्रवाई की मांग करते हुए भारत ने आज अंतरराष्ट्रीय समुदाय को आगाह किया कि अगर उसने इस समस्या से निपटने में ‘दोहरा मापदंड’ अपनाना जारी रखा तो इसके ‘गंभीर परिणाम’ होंगे. रूस-भारत-चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि इस समूह को आतंकवाद के खिलाफ लडाई में दुनिया का नेतृत्व करना होगा. इस बयान से पहले सुषमा स्वराज ने जैश-ए-मुहम्मद के सरगना और पठानकोट आतंकी हमले के मास्टमाइंड मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित करवाने के भारत के प्रयास को चीन की ओर से बाधित किये जाने का मुद्दा भी इस बैठक में अपने चीनी समकक्ष वांग यी के समक्ष पुरजोर ढंग से उठाया.

अंतरराष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए आतंकवाद सबसे बड़ा खतरा

सुषमा ने कहा, ‘भारत का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए सबसे बडा खतरा अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से निरंतर बना हुआ है. आरआईसी देशों को संयुक्त राष्ट्र सहित सभी मंचों पर साझा कार्रवाई के जरिए आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को साथ लाने में नेतृत्व करना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘हमें इस संदर्भ में विफल नहीं होना चाहिए. अगर हम आतंकवाद से निपटने में दोहरा मापदंड अपनाना जारी रखते हैं तो इसका न सिर्फ हमारे खुद के देशों, बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए गंभीर नतीजे होंगे.’

आतंकवाद पर तत्काल कदम उठाये संरा सुरक्षा परिषद

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सुधार के बारे में सुषमा ने कहा कि इस मुद्दे पर तत्काल कदम उठाने की जरुरत है तथा उन्होंने इसमें रूस और चीन का सहयोग मांगा. उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मुद्दे पर मुझे अपनी बात रखने दीजिए. इस मुद्दे पर कुछ प्रगति हुई है कि पहली बार यहां अंतर-सरकारी बातचीत में लिखित बिंदु रखा जा रहा है. बहरहाल, हमें इस मुद्दे पर तत्काल कदम उठाने की जरुरत है. मैं अपने चीनी और रूसी सकमक्षों से इस प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए सहयोग चाहती हूं.’

विदेश मंत्री ने कहा कि वैश्विक आर्थिक मंदी ने तीनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के लिए कई मुद्दे पैदा किये हैं और तेज प्रगति के लिए इन्हें हाथ मिलाना चाहिए. ब्रिक्स पर सुषमा ने कहा कि आर्थिक प्रगति को बढावा देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है. उन्होंने कहा, ‘हम इस साल ब्रिक्सि की अपनी अध्यक्षता के दौरान होने वाली बैठकों में सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी को लेकर उत्सुक हैं. हम अक्तूबर महीने में गोवा में बहुत सफल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की आशा करते हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें