लंदन:यदि आप ब्रिटिश पार्लियामेंट में अपनी शादी की पार्टी करने का ख्वाब देख रहे हैं तो ये ख्वाब आपका अब जल्द पूरा हो जाएगा. क्योंकि ब्रिटिश सरकार ने बिगड़ती हुई आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए पार्लियामेंट को ही किराए पर देने का फैसला किया है.
इस फैसले के तहत 19वीं सदी की बनी यह बिल्डिंग 1,000 पाउंड प्रति घंटे की दर से कॉर्पोरेट या किसी भी व्यक्ति को दी जा सकेगी. बीबीसी ने खबर दी है कि इस कदम को पार्लियामेंट के स्पीकर ने भी हरी झंडी दे दी है. इसके पीछे तर्क यह है कि बहुत पुरानी इस बिल्डिंग के मरम्मत पर तकरीबन एक अरब पाउंड का खर्च आएगा. टोरी पार्टी के एमपी रॉबर्ट हाफॉन ने इस पर नाराजगी जताई है और कहा है कि इससे पार्लियामेंट एक थीम पार्क बनकर रह जाएगा.
लेबर पार्टी के एमपी पॉल फ्लिन ने कहा है कि यह ऐतिहासिक बिल्डिंग सभी के लिए है. इसके लिए कीमतें ऐसी रखी जाएं, जिससे हर कोई इसे किराए पर ले सके. एक अन्य नेता ने कहा है कि कंजरवेटिव पार्टी का इस कदम का विरोध करना समझ से बाहर है. इससे कुछ धन तो ही आएगा.
कैटरिंग सस्ती और शानदार
इस खबर से कंपनियों में बेहद खुशी का माहौल है. उनके लिए अब एक शानदार वेन्यू उपलब्ध है, जहां सुरक्षा के बेहतरीन इंतजाम हैं. यहां की कैटरिंग न केवल वर्ल्ड क्लास है बल्कि तुलनात्मक रूप से सस्ती भी है. इस भवन के कई ऐतिहासिक कमरे मसलन पजिन रूम, चिर्चल रूम और टेरेस रूम अभी 270 पाउंड प्रति घंटे की दर पर उपलब्ध हैं.